बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने शराब न पीने की ली शपथ - गया न्यूज

गया जिले के नगर प्रखंड के खिरियावां पंचायत में बीडीओ ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शराब न (Oath For Not Drink Wine) पीने और ना दूसरे को पिलाने की शपथ दिलायी. पढ़ें पूरी खबर...

गया में शराबबंदी की शपथ
गया में शराबबंदी की शपथ

By

Published : Jan 1, 2022, 7:55 PM IST

गया: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में गया जिले में पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान शराब न पीने और ना पिलाने के लिए (Took Oath Not To Drink Alcohol In Gaya ) भी शपथ दिलवा रही है. साथ ही शराब को लेकर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम करने की भी बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें : नशा मुक्ति अभियान के तहत अधिकारियों ने ली शपथ, छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

गया जिले के नगर प्रखंड चंदौती के खिरियावां पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राजेश सिंह एवं अन्य प्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान सभी को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शपथ शराब न पीने की भी शपथ दिलवाई गई. इस मौके पर मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि हमारे अलावा पंचायत के उप मुखिया पद से उषा देवी को निर्विरोध चुना गया है. अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने भी शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया है.


वहीं, बोधगया प्रखंड के कंहौल पंचायत से मुखिया पद पर निर्वाचित साधु मांझी एवं अन्य प्रतिनिधियों ने बोधगया किसान भवन में शपथ ली. इस दौरान स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को शराब ना पीने की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर पूर्व मुखिया शंकर यादव ने कहा कि कंहौल पंचायत से जीते हुए वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. सभी को शराब ना पीने की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें: जी हां.... यहां स्वास्थ्य केंद्र के भीतर हेलमेट पहनकर काम करते हैं कर्मचारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details