गया: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में गया जिले में पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान शराब न पीने और ना पिलाने के लिए (Took Oath Not To Drink Alcohol In Gaya ) भी शपथ दिलवा रही है. साथ ही शराब को लेकर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम करने की भी बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें : नशा मुक्ति अभियान के तहत अधिकारियों ने ली शपथ, छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
गया जिले के नगर प्रखंड चंदौती के खिरियावां पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राजेश सिंह एवं अन्य प्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान सभी को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शपथ शराब न पीने की भी शपथ दिलवाई गई. इस मौके पर मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि हमारे अलावा पंचायत के उप मुखिया पद से उषा देवी को निर्विरोध चुना गया है. अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने भी शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया है.