पटनाःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को संपन्न हुआ, जिसकी मतगणना (Counting) रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. गया के तीन प्रखण्ड नीमचक बथानी, मोहड़ा और अतरी प्रखण्ड की मतगणना गया कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में की जा रही है. इसे लेकर काउंटिंग सेंटर पर आने के लिए रूट निर्धारित किया गया है. बता दें कि मतगणना के क्रम में हर दो घण्टे के अंतराल पर अपडेट जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Panchayat Result Live: 81,616 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, वोटों की गिनती शुरू
इन तीनों प्रखंडों के कुल 25 पंचायतों में 2612 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. गया कॉलेज में नीमचक बथानी और अतरी प्रखण्ड का मतगणना होगा वही मोहड़ा प्रखण्ड का मतगणना मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज में हो रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की काउंटिंग की जा रही है.
गया जिला मुख्यालय में बनाए गए दो मतगणना केंद्रों पर आने और जाने के लिए गया सदर ने एक रूट निर्धारित किया है. इस दौरान मोहड़ा प्रखंड से मानपुर बाईपास की ओर आने वाली बड़ी गाड़ियों को को मेहता पेट्रोल पंप पर ही रोक दी जाएगा. वहीं, छोटी वाहन को गौरक्षणी मोड़ पर तक आने की इजाजत होगी.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा
मानपुर बस स्टैंड से जगजीवन कॉलेज की ओर कोई गाड़ी नहीं चलेगी. गौरक्षणि बस स्टैंड से अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ता को जगजीवन कॉलेज तक पैदल जाना होगा. फतेहपुर प्रखंड की ओर से आने वाली बड़े वाहन ग्रीन फील्ड स्कूल के पहले ही रोक दिए जाएंगे. वहीं, छोटे वाहन भुसुंडा मोड़ तक जा सकेंगे. बोधगया/शहर के बाहर जाने वाली गाड़ियां 6 लेन पुल से होते हुए जाएगी.
बता दें कि बिना पास से किसी भी व्यक्ति की मतगणना केंद्रों पर एंट्री पर रोक है. साढ़े सात के साथ ही समय अंतराल तीन प्रखण्ड अनुसार छः पंचायत के प्रत्याशियों और उनके मतगणना एजेंट को मतगणना केंद्र पर भेजा गया है. आठ बजे से दो मतगणना केंद्र पर 6 पंचायतों की मतगणना शुरू हो गई है.