बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कहा- क्षेत्र में अब भी सड़क-नाली की दिक्कत, जीतते ही दूर करेंगे - bihar panchayat election

पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वे घूम-घूमकर लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे हैं और जीतने के बाद उन्हें दुरुस्त करने का वादा कर रहे हैं. गया में भी प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान परवान चढ़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पंचायत चुनाव प्रचार
पंचायत चुनाव प्रचार

By

Published : Nov 11, 2021, 3:40 PM IST

गया:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर गया के नगर प्रखंड चंदौती में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर को मतदान होने हैं. चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसके लिए वे गांव-गांव घूमकर जनता से वोट मांग रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पहला अर्घ्य देकर घाट पर मर गई मां, मौत से पहले कह रही थी- 'अबकी बेरी घाटे हमार सोनवा न अइलें हे छठी मईया'

गया नगर प्रखंड चंदौती क्षेत्र संख्या-19 से अनीता देवी जिला पार्षद की उम्मीदवार हैं. उनके पति संजू साव एवं समर्थक लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. संजू साव ने बताया कि वे दीपावली और छठ पूजा के दौरान भी प्रचार अभियान की गति को कम नहीं होने दिया गया है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही हमारी असली सेवा है.

देखें वीडियो

वहीं, क्षेत्र की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि आज तक जो प्रत्याशी जीतकर आए हैं उन्होंने पर्याप्त काम नहीं किया है. आज भी क्षेत्र की समस्या नली-गली है. अगर जनता हमें मौका देती है तो सड़क, नली, गली, नल-जल योजना व शिक्षा में व्यापक सुधार करने का काम करेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच शिक्षा का अभाव है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा, मां-बाप का नाम गलत बताकर महिला बनी बिहार की निवासी

वहीं, चंदौती नगर प्रखंड क्षेत्र संख्या-20 से जिला परिषद की उम्मीदवार रीता देवी ने बताया कि लोकतंत्र के पर्व को लेकर वे काफी उत्साहित हैं. उन्होंने छठ जैसे महापर्व में भी जनता की सेवा के लिए अपना प्रचार अभियान जारी रखा. वे लगातार क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details