बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सड़क किनारे मिला वृद्ध महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - सड़क किनारे वृद्ध महिला का शव बरामद

टिकारी पंचानपुर मुख्य मार्ग से एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान चैनपुर ग्राम निवासी स्व. श्यामदेव सिंह की 70 वर्षीय पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है.

gaya
सड़क किनारे वृद्ध महिला का शव बरामद

By

Published : May 25, 2021, 10:09 PM IST

गया: टिकारी पंचानपुर मुख्य मार्ग के समीप सड़क किनारे एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें...गया: बाराचट्टी के सोमिया जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
महिला की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के चैनपुर ग्राम निवासी स्व. श्यामदेव सिंह की 70 वर्षीय पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. घटना की जानकारी पर परिजन ओपी पहुंचे और शव की पहचान की.

ये भी पढ़ें...कटिहार: मक्के के खेत से महिला का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

घर छोड़कर बाहर रहती थी महिला
परिजनों के अनुसार, महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई थी. कई दिनों से घर छोड़ बाहर ही रहती थी. लोगों ने यह कयास लगाया कि रात्रि में सड़क किनारे सो रही थी. उसी दौरान महिला किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गई होगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details