गया (इमामगंज):बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए इमामगंज विधानसभा सीट से जन अधिकार पार्टी ने फकीरचंद दास को उम्मीदवार घोषित किया है. सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद वे पैदल ही इमामगंज पहुंचे. जहां उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
गया: नामांकन दाखिल करने के बाद इमामगंज पहुंचे फकीरचंद दास - इमामगंज विधानसभा सीट
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब प्रत्याशी चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गए हैं.
इस दौरान फकीरचंद दास ने जीत सुनिश्चित होने की बात कही. जाप प्रत्याशी फकीरचंद दास इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में खाली पांव ही प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को आगामी चुनाव में मात देंगे.
एनडीए सरकार पर लगाए आरोप
मौके पर जाप उम्मीदवार फकीरचंद दास ने कहा कि पिछले पांच साल में इमामगंज की जनता को भाषण और झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. जनता विधानसभा पहुंचाएगी तो हम पूरा विकास करेंगे.