गया:जिले के इमामगंज प्रखंड में श्रीविधि तकनीक की खेती किसानों को रास आने लगी है. वे इस तकनीक से अधिकतर खेतों में धान रोपनी कर भरपूर लाभ पाना चाहते हैं. रविवार को इमामगंज प्रखंड के पथरा गांव में किसान कृष्णदेव प्रसाद ने अपने एक एकड़ खेत में श्रीविधि से धान की रोपनी कराई.
श्रीविधि से धान की रोपनी
किसान इस तकनीकी से अधिकतर खेतों में धान रोपनी कर भरपूर लाभ पाना चाहते हैं. रविवार को इमामगंज प्रखंड के पथरा गांव में किसान कृष्णदेव प्रसाद ने अपने एक एकड़ खेत में श्रीविधि से धान की रोपनी कराई.
गया में धान की रोपनी शुरू कम लागत खर्च में अच्छी पैदावार
प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमणि पाठक और किसान सलाहकार अमरेन्द्र कुमार की देख-रेख में लगभग ग्यारह रोपनहारी ने श्रीविधि से रोपनी करने का प्रशिक्षण लिया. श्रीविधि तकनीक अपनाने वाले किसानों ने बताया कि सामान्य तरीके से खेती करने की अपेक्षा श्रीविधि से अधिक उपज होती है. जिससे किसानों को कम लागत खर्च में अच्छी पैदावार होती है.
कीटों के प्रकोप से दूर
किसानों ने बताया कि खेतों से खरपतवार निकालने और कीटों के प्रकोप से दूर रहता है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमणि पाठक ने बताया कि धीरे-धीरे इस तकनीक से खेती करनेवालों किसानों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है. रोपनी के दौरान किसान सलाहकार अमरेन्द्र कुमार, प्रखंड सूचना और सलाहकार समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद, किसान सलाहकार अंकुश किरण समेत अन्य किसान मौजूद रहे.