गया: जिले में धान की खरीददारी अगले दो दिनों में शुरू हो जाएगी. निर्धारित समय से धान की खरीदारी नहीं होने का कारण धान में मानक से अधिक नमी का होना था. जिले के 332 पैक्स में से 255 पैक्स समितियों और 24 व्यापार मंडल में इस बार धान की खरीददारी की जाएगी. वहीं, सरकार ने इस वर्ष धान की एमएसपी 1868 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की है.
इस वर्ष जिले में धान की पैदावार अधिक हुई है. खलिहान धान के बोझों से अटा पड़ा है. पैक्सों में खरीदारी शुरू नहीं होने के कारण किसान एमएसपी से भी कम में फसल बेचने को मजबूर हैं.
अगले दो दिनों में शुरू होगी पैक्स द्वारा धान की खरीदारी
जब इस बाबत ईटीवी भारत ने जिले के सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार से सरकारी खरीदारी की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जिले में अगले दो दिनों धान की सरकारी खरीदारी शुरू कर दी जाएगी. वहीं, जिलों के किसानों का कहना है कि पैक्स में जल्द धान की खरीददारी शुरू नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें व्यापारियों को एमएसएपी से भी कम लागत में धान बेचना पड़ जाएगा. किसानों ने कहा कि रबी की बुआई सिर पर है. अगर जल्द धान बेच कर रबी के फसल की बुआई में हाथ नहीं लगाए तो पैदावार अच्छी नहीं होगी.