गया (इमामगंज): इमामगंज-बांकेबाजार प्रखण्ड की सीमा पर स्थित दीघासीन गांव के पास रविवार की रात धान के खलिहान में आग लग गयी. इससे धान के दर्जनों बोझा जलकर राख हो गये. इस दौरान खलिहान की रखवाली कर रहे किसान सुरेश भुइयां बाल-बाल बच गया.
असामाजिक तत्वों की शरारत
स्थानीय कृष्ण पासवान ने बताया कि इस खलिहान में आधे दर्जन किसानों का बोझा रखा हुआ था. कुछ शरारती तत्व के लोगों ने जान-बूझकर आग लगा दी. उन्होंने बताया कि आग लगाने वाले शरारती तत्वों ने खलिहान के आसपास के घरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया, ताकि आग लगने के बाद उसे बुझाने के लिए कोई ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल सके.