गयाःकोरोना वायरस भारत देश में महामारी घोषित हो गया है. इस महामारी वाले वायरस से बचने के लिए हर प्रयास आम से लेकर खास व्यक्ति कर रहा है. गया के बोधगया में कोरोना वायरस के बचाव के लिए बोधगया की एक संस्था ने दलती बस्तियों, ऑटो चालकों और पुलिस जवानों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया.
जागरूकता के लिए आगे आई संस्था
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन एहतियातन सभी जरूरी कदम उठा रहा है. वहीं, कोरोना वायरस के इस महामारी में जिला प्रशासन के साथ देने के लिए बोधगया में संस्था भी आ गयी है. बोधगया की एक संस्था ने बोधगया के हथियार गांव के दलित बस्ती, टिका बिगहा के बाजार में दुकानदारों, ऑटो स्टैंड में ऑटो चालकों और महाबोधि मंदिर जाने के रास्ते में पड़ने वाले चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिस जवानों के बीच कपड़ा का मास्क, साबुन वितरण कर जागरूक किया.
अतिसंवेदनशील माना जा रहा है बोधगयाबिहार का बोधगया कोरोना वायरस को लेकर अतिसंवेदनशील माना जा रहा है. यहां हर दिन कोरोना वायरस के प्रभाव के समय में हजारो श्रद्धालु देश-विदेश से आ रहे हैं. ऐसे यहां इन लोगों से संपर्क में आनेवाले हर लोग को संस्था ने जागरूक किया. संस्था के निदेशक ने विदेशी बौद्ध मठ में जानेवाले गरीब लोग, ऑटो चालकों और बोधगया में सुरक्षा में तैनात जवानों का चयनकर चिकित्सक के माध्यम से आगे जागरूक किया. उसके बाद उन सभी को मास्क पहनाया और साबुन दिया.