गया: बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय राज्यमार्ग-83 का निर्माण कार्य शुरू होने से पटना से लेकर गया तक के लोगों में खुशी का माहौल है, लेकिन गया-डोभी रोड स्थित करमौनी के लोग खुश नहीं है. राष्ट्रीय राज्यमार्ग 83 के फोरलेन सड़क निर्माण के जद में मध्य विद्यालय करमौनी पडरी आ रहा है. वहीं, इस स्कूल को बिना शिफ्ट किये तोड़ने का आदेश आ गया है. स्कूल के छात्र से लेकर शिक्षक और अभिभावक स्कूल टूटने से काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों को लगा वैक्सीन, वैक्सीनेशन के बाद सभी नेता हैं स्वस्थ- मंगल पांडे
दरअसल, जिले के डोभी प्रखण्ड स्थित मध्य विद्यालय करमौनी पडरी पटना से डोभी तक बन रहा फोरलेन सड़क निर्माण के जद में आ गया है. सड़क निर्माण की जद में आया स्कूल के अगल बगल निर्माण कंपनी ने घरों को तोड़ दिया है. वहीं, शिक्षा विभाग को स्कूल तोड़ने का सूचना दे दिया है.
फोरलेन निर्माण की जद में सरकारी स्कूल यह स्कूल पहले खपरैल था, फिर एक भवन बना धीरे-धीरे दो मंजिला भवन बन गया. यह स्कूल 50 साल पुराना है, सड़क निर्माण की जद में आने से इसका अस्तित्व मिट जाएगा. अब ये स्कूल भी भवनहीन स्कूल के दर्जे में आ जाएगा. सड़क निर्माण कंपनी को आगे स्कूल बनाना चाहिए था फिर स्कूल के भवन को तोड़ देते
.'- नागेंद्र नाथ पाठक, स्थानीय ये भी पढ़ें-ममता बनर्जी का बड़ा दावा- बिहार में जल्द गिरेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री
'जब बड़ा काम होता है तो उसके निर्माण में छोटा सामान या भवन जद में आ जाता है. छोटे भवनों के लिए सरकार पुननिर्माण करवाती है. इस स्कूल का थोड़ी दूर पर जमीन आवंटित किया गया है. जल्द निर्माण के लिए जिलाधिकारी से मिला हूं उन्होंने आश्वासन दिया है जल्द स्कूल का निर्माण शुरू हो जाएगा.'- टूटू खान, जिलाध्यक्ष, हम
भविष्य को लेकर चिंतित हैं शिक्षक और बच्चे
बता दें कि स्कूल टूट जाने से यहां के शिक्षक और बच्चे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. भविष्य में इस विद्यालय को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने की बात चल रही है. जिसे छोटे-छोटे बच्चे को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, स्कूल दूर होने के वजह से कई बच्चे हो सके स्कूल जाना ही छोड़ दे.