बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में अफीम की खेती और हजारों लीटर शराब को किया गया नष्ट - ETV Bharat News

गया में अवैध रुप से एक एकड़ भूमि पर की गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया. उत्पाद विभाग को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद कई विभाग के अधिकारियों के उपस्थिति में अभियान चलाकर अफीम की फसल को नष्ट किया. पढ़ें पूरी खबर...

गया में अफीम की खेती को नष्ट किया गया
गया में अफीम की खेती को नष्ट किया गया

By

Published : Dec 7, 2022, 11:03 PM IST

गया: बिहार के गया में अवैध अफीम की खेती को नष्ट (Opium cultivation destroyed in Gaya) किया गया. सूचना मिली थी कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र खैरा गांव में एक एकड़ से अधिक भू-भाग में अवैध रूप से अफीम की फसल की गयी है. जिसके बाद अभियान चलाकर अफीम की फसल को जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से नष्ट किया गया. यह कार्रवाई एसएसबी 29 वीं वाहिनी, उत्पाद विभाग, बाराचट्टी पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से किया.

यह भी पढ़ें:बक्सर बना मादक पदार्थों का हब..! 37 लाख के होरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

एक एकड़ भूमि में अफीम की खेती:कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश भी मौजूद थे. बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि बुधवार को भलुआ पंचायत के खैरा गांव में एक एकड़ से अधिक में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया है. जांच के बाद माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान अंचलाधिकारी आरती कुमारी के साथ सैकड़ों जवान अभियान में शामिल रहे. इधर, विभिन्न इलाकों से जब्त कुल 2730 लीटर शराब को भी नष्ट किया गया.


"अफीम की फसल और शराब को नष्ट किया गया है. 1 एकड़ से अधिक जमीन में लगे अफीम की जानकारी मिली थी. जिसके बद अभियान चलाकर अफीम की फसल को नष्ट किया गया. अभियान में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और जवान शामिल थे"- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details