गया: बिहार के गया में अफीम की खेती के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन शुरु किया गया है. ऑपरेशन क्लीन के तहत गया पुलिस, सुरक्षा बल, उत्पाद विभाग, वन विभाग, नारकोटिक्स की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले 10 दिनों में ऑपरेशन क्लीन के तहत तकरीबन 152 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है.
अफीम की खेती के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन', अभियान में 152 एकड़ में लगी खेती को किया गया नष्ट - 152 एकड़ में लगी अफीम की खेती नष्ट
बिहार के गया में 152 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. ऑपरेशन क्लीन के तहत गया पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सेफ जोन बना रखा है.
Published : Dec 14, 2023, 11:02 PM IST
गया में अफीम की खेती के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन : गया जिले में अफीम की खेती व्यापक तौर पर होती रही है. इस वर्ष भी नक्सलियों और माफियाओं के गठजोङ से बड़े भूभाग में अफीम की खेती लगाई गई है. यह खेती रैयती जमीन, बिहार सरकार की जमीन, वन विभाग की जमीन में लगाई गई है. हालांकि इससे निपटने के लिए इस बार गया पुलिस प्रशासन के द्वारा ऑपरेशन क्लीन शुरू किया गया है. ऑपरेशन क्लीन के तहत अफीम की खेती को पूरी तरह से नष्ट किया जाना है.
152 एकड़ में लगी अफीम की खेती नष्ट : पिछले 5 दिसंबर से अफीम की खेती के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. इस क्रम में अब तक 152 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है. गुरुवार को बाराचट्टी के बड़की चापी और बांकेबाजार के भोक्तौरी के इलाके में ऑपरेशन क्लीन के तहत ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन के तहत करीब 29 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. अब तक यह अभियान बाराचट्टी, बांकेबाजार, लुटुआ समेत कुछ थाना क्षेत्रों में चलाया गया है.
ये भी पढ़ें-