गया (बोधगया): देश भर में कोरोना महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है. लेकिन मगध यूनिवर्सिटी में पीजी सत्र 2019-21 के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पीजी के लिए छात्रों ने फरवरी और मार्च में ही आवेदन किया था.
मगध यूनिवर्सिटी में पीजी सत्र 2019-21 के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू - ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू
कोरोना महामारी के कारण जहां सभी यूनिवर्सिटी बंद हैं वहीं, मगध यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन नामांकन शुरू कर दी गई है. ये नामांकन पीजी सत्र 2019 से 21 के लिए किया जा रहा है. वहीं, यूनिवर्सिटी के कार्यकारी कुलसचिव ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने पर ऑनलाइन क्लासेज शुरू किए जाएंगे.
मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि छात्रों के हित को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. छात्रों की ओर से दिए गए आवेदन के अनुसार स्क्रुटनी कर मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया छात्रों को अपने सत्र में ज्यादा पिछड़ने से रोकने के लिए शुरू की गई है.
नामांकन पूरी होने पर शुरू होगी ऑनलाइन क्लास
इसके अलावा कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी के 2 शिक्षकों को उनके पहले की जिम्मेदारी के अलावा नई जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश दिया गया है. वहीं, नामांकन की प्रक्रिया को लेकर मगध यूनिवर्सिटी के कार्यकारी कुलसचिव ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि नामांकन पूरी होने के बाद जल्द ही छात्रों के ऑनलाइन क्लास शुरु कर दी जाएगी.