पलामू/गया:पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति झुलस गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की शादी गया में हुई थी.
वज्रपात की चपेट में आने से विवाहिता की मौत, एक व्यक्ति झुलसा - हरनी गांव
पलामू जिले में बकरी चराने गई एक विवाहिता की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति भी वज्रपात की चपेट में आ गया.
थाना क्षेत्र के चराईं 2 गांव के सुनैना भूईयां की विवाहिता पुत्री इंदु कुमारी (19 वर्ष) बकरी चराते-चराते आहर में उतरकर जाने लगी. इस दौरान एक व्यक्ति गेहूं पिसवाने के लिए रेहड़ा आहर के रास्ते से जाने लगा. इसी बीच हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ और दोनों चपेट में आ गए. इस दौरान इंदु बेहोश हो गई.
कुछ दिन पहले ही लौटी थी मायके
बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को नौडीहा बाजार अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर स्थिति में इंदु को अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर भेज दिया गया. जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार इंदु की शादी वर्ष 2019 में ही बिहार में गया जिला के मैगरा प्रखंड के हरनी गांव में हुई थी. इंदु कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी.