बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: मतदान केंद्र पर हथियार लहरा रहे युवक को आर्मी जवान ने सिखाया सबक - हथियार और कारतूस

इस बाबत मतदान करने आए आर्मी के जवान ने बताया कि सण्डा पंचायत के महिमापुर बूथ पर वह मतदान करने गया था. जहां एक अज्ञात युवक मतदान केंद्र पर कट्टा के साथ हंगामा कर रहा था. मना करने पर वह हाथापाई और जान से मारने की धमकी देने लगा.

गया
पैक्स चुनाव मतदान केंद्र

By

Published : Dec 14, 2019, 8:47 AM IST

गया: जिले में चल रहे पैक्स चुनाव में मऊ थाना क्षेत्र के टिकारी प्रखंड अंतर्गत सण्डा पंचायत के महिमापुर के बूथ पर एक युवक कट्टा लहराने लगा. जिसके बाद वहां पर मौजूद आर्मी जवान मतदाता ने युवक को खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और हथियार छीनकर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकी इस दौरान आरोपी युवक भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए आफरा-तफरी का माहौल हो गया.

'जान से मारने की दे रहा था धमकी'
इस बाबत मतदान करने आए आर्मी के जवान ने बताया कि सण्डा पंचायत के
महिमापुरबूथ पर वह मतदान करने गया था. जहां एक अज्ञात युवक मतदान केंद्र पर कट्टा के साथ हंगामा कर रहा था. माना करने पर वह हाथापाई और जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान उसके पास से एक कट्टा बरामद हुआ. हालांकि इस दौरान वह भागने में सफल रहा. जिसके बाद बरामद हथियार और कारतूस को पुलिस के हवाले कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले का जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना की जांच-पड़ताल जारी है. अरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details