बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: 25 लीटर शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, खनन विभाग ने 4 ट्रैक्टर किया जब्त - शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिले में पुलिस ने शक के आधार पर छापेमारी करते हुए 25 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. इसके साथ ही एक तस्कर की भी गिरफ्तारी की गई है. वहीं खनन विभाग ने 4 ट्रैक्टर भी जब्त किया है.

25 लीटर शराब बरामद
25 लीटर शराब बरामद

By

Published : Dec 23, 2020, 9:10 AM IST

गया: जिले के पंचानपुर ओपी की पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान 25 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं खनन विभाग ने चार ट्रैक्टर को भी जब्त किया है. इसके साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

शक के आधार पर छापेमारी
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि गश्ती पर निकले पंचानपुर ओपी की पुलिस ने क्षेत्र के पंचानपुर गया रोड स्थित सीयूएसबी के समीप से शक के आधार पर बाइक सवार की जांच की. इस जांच के क्रम में बाइक सवार के समीप से बैग में 25 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है.

न्यायालय को किया जाएगा सुपुर्द
पुलिस ने बाइक सवार की पहचान क्षेत्र के मलसारी ग्राम निवासी सुबोध यादव के रूप में की है. पुलिस के पूछताछ के क्रम में सुबोध के माध्यम से कारोबार करने के उद्देश्य से शराब लेकर आने की बात सामने आई है. इस तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

खनन विभाग ने चार ट्रैक्टर किया जब्त
खनन विभाग के पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगहों से चार ट्रैक्टर जब्त किया है. इसके साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. मंगलवार को खनन विभाग ने पंचानपुर ओपी क्षेत्र स्थित नदी घाट से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं टिकारी थाना क्षेत्र में ईंट लदा ट्रैक्टर जब्त कर टिकारी थाना को सुपुर्द किया गया है. खनन विभाग के पदाधिकारी व्यास पासवान के लिखित शिकायत पर चारों ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details