बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गया में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

गया के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के महुराव गांव में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 52 वर्षीय छोटू पासवान पिता नागेश्वर पासवान के रूप में हुई है.

गया
गया

By

Published : May 30, 2021, 3:45 PM IST

गया:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के महुराव गांव का है. जहां 52 वर्षीय छोटू पासवान पिता नागेश्वर पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें-भोजपुर: ईंट-भट्ठा के मैनेजर की सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या

गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक नेता गौतम पासवान का रिश्ते में सहोदर भाई है. जिसे बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजन डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 को इमामगंज डुमरिया मोड़ के पास सड़क को जाम कर हंगामा कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने कई राहगीरों के साथ मारपीट भी की है. घटना के संदर्भ में अभी न तो पुलिस अधिकारी और न हीं मृतक के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details