गया: जिले के खिजरसराय थाने के सैदपुर गांव में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सैदपुर के इसराइल मियां उर्फ टुन्नू खान के रूप में हुई है.
गया: IPL में सट्टेबाजी के विवाद में हिंसक झड़प, एक व्यक्ति की गई जान
गया में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ खिजरसराय बाईपास मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, इस घटना में खिजरसराय पंचायत के मुखिया राज कुमार उर्फ राजा मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है.
IPL में सट्टेबाजी को लेकर झड़प
मृतक के परिजन बुधवार की सुबह शव के साथ खिजरसराय बाईपास सड़क को जाम कर दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी शाहीन खातून की ओर से घटना को लेकर दिए बयान में खिजरसराय पंचायत के मुखिया राज कुमार उर्फ राजा मुन्ना के साथ उसके अन्य परिजन को अभियुक्त बनाया है. ग्रामीणों के अनुसार घटना मुखिया के एक भतीजे और मृतक के पुत्र के साथ आईपीएल को लेकर मोबाइल में लगाए गए सट्टे में हुए हार जीत के बाद हुई. जिसके बाद मृतक के पिता इसराइल मियां झगड़े के बीच आये और इस बीच मारपीट में उनका सिर फट गया.
मुखिया की गिरफ्तारी
वहीं, इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बथानी एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा और खिजरसराय थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी के बयान पर खिजरसराय के मुखिया राज कुमार उर्फ राजा मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.