गया :बेलागंज केसिंघौल गांव में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो जाने की सूचना पर प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है. संक्रमित मरीज की मौत की सूचना तत्काल बेलागंज सीएचसी प्रभारी को दी गई. मगर सूचना के पांच घंटे बाद भी कोई मेडिकल टीम या प्रशासनिक स्तर से कोई पहल नहीं हुआ. जिससे ग्रामीणों में खौफ के साथ आक्रोश है.
पूरा गांव किया गया सैनिटाइज
स्थानीय बीडीओ कुंदन कुमार की पहल पर पांच घंटे बाद जिला मुख्यालय से आये विशेष आतुर वाहन से शव को गया स्थित विष्णुपद श्मशान घाट पर परिजनों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया. दाह संस्कार के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया.
बताया जा रहा है कि सिंघौल गांव निवासी 58 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सन्देहास्पद स्थिति में हो गयी थी. मौत के बाद कोरोना से मौत होने की अफवाह पर तत्काल गांव में विशेष शिविर लगाकर मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों का रैपिड टेस्ट कराया गया. जिसमें आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए.