बिहार

bihar

गया: बेटी की डोली उठने से पहले निकली पिता की अर्थी

By

Published : May 4, 2019, 8:10 PM IST

गया के गोदावरी कुम्हार गली में बेटी की शादी से पहले पिता की मौत हो गई. इस घटना का पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रहा है.

शोकाकुल परिवार

गया: जिले में बेटी की डोली विदा करने से पहले एक पिता की अर्थी घर से उठ गई. शनिवार को लड़की का तिलक जाने वाला था. लेकिन सुबह उसकी पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे लड़की के घर खुशी का माहौल गम में बदल गया. वहीं, इस घटना से पूरा मोहल्ला भी गमगीन हो गया है.

मामला जिले के गोदावरी सरोवर निकट कुम्हार गली का है. बताया जा रहा है कि पारस प्रजापति के घर उनकी छोटी बेटी बरखा की शादी की तैयारी चल रही थी. शुक्रवार शाम को बेटी का तिलक जाने वाले था. लेकिन सुबह हार्ट अटैक से पारस प्रजापति की मौत हो गई. पिता की मौत से बरखा का रो रोकर बुरा हाल है.

मृतक की बेटी का बयान

टीबी का चल रहा था इलाज
मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि पापा का सुबह पांच बजे हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. उनको पहले से भी टीबी की बीमारी थी. इसका इलाज चल रहा था. छोटी बहन बरखा की आठ मई को शादी थी. शुक्रवार शाम को तिलक जाने वाला था. इसकी पूरी तैयारी हो गई थी. शादी को लेकर हमारे परिवार पर कोई दबाव नही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details