बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: घर में आग लगने पति की झुलसकर मौत, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी - आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

नवाडीह गांव के एक घर में आग लगने से दंपति झुलस गए. घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है.

घर में लगी आग
घर में लगी आग

By

Published : Mar 2, 2021, 7:26 AM IST

गया: मेडिकल थाना क्षेत्र के ओरमा पंचायत के नवाडीह गांव में एक महादलित के घर में आग लगने से दंपति झुलस गए. जिसमें की पति की मौत हो गई. जख्मी पत्नी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस अगलगी का कारण परिजनों ने शॉर्ट-सर्किट या असामाजिक तत्वों का हाथ बताया है.

इसे भी पढ़ें:BJP के सियासी पिच का एक ही प्लेयर, 'मोदी नाम केवलम'

व्यक्ति की मौत
अगलगी की घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि किसी अज्ञात लोगों के माध्यम से घर में आग लगाई गई है. हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थाना के प्रशिक्षु डीएसपी गुलशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जिसके बाद गांव में ही दाह संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें:लाठीचार्ज से रुकने वाले नहीं, 3 मार्च को करेंगे पूरे बिहार में आंदोलन- संदीप सौरभ

शॉर्ट-सर्किट की संभावना
इस मामले को लेकर मगध मेडिकल थाना के प्रशिक्षु डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि-
प्रथम दृष्टया में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना बताई जा रही है. इस अगलगी में एक लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक इलजारत है. इलाजरत पीड़िता ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है. दर्ज बयान पर कार्रवाई की जा रही है. -गुलशन कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details