गया:बिहार के गयामें तेज रफ्तार का कहर (High speed havoc in Gaya) देखने को मिला. जहां आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर तेज स्पीड अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे ट्रक की चपेट में आये बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना आमस थाना क्षेत्र के ताराडीह मोड़ के पास एनएच दो पर रविवार की सुबह की है. इस हादसे में सवार रहा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों के सहयोग से आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत - ईटीवी भारत न्यूज
गया के आमस थाना (road accident in gaya) क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर बाइक से हो गई. बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इस हादसे में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों के सहयोग से आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर..
ये भी पढ़ें :गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल
मदनपुर से लौट रहे थे ताराडीह :बाइक पर सवार दो लोग मदनपुर से बाजार कर घर जा रहे थे. उसी समय ताराडीह मोड़ के पास एनएच दो का क्रॉसिंग पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बाइक पर सवार दोनों लोग गिर गए. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान झरी पंचायत के खैरापोखर निवासी बिगा मांझी के 22 वर्षीय पुत्र विनोद मांझी के रूप में की गई है. वहीं घायल रेगनिया गांव निवासी कृष्णा प्रजापति है.
"ताराडीह मोड़ के पास अज्ञात ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गई है. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेजा गया है."-अरविंद किशोर, आमस थानाध्यक्ष