बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः BSNL के 112 कर्मी रिटायर, 105 को VRS के तहत - वीआरएस लेकर कर्मचारियों ने लिया रिटायरमेंट

बीएसएनएल के महाप्रबंधक सुशील कुमार चौरसिया ने बताया कि सरकार की स्कीम के तहत वीआरएस लेकर कर्मचारियों ने रिटायरमेंट लिया. इसमें 3 अधिकारी और 102 कर्मचारी हैं, जबकि 7 लोग समय सीमा में रिटायर हुए हैं.

gaya
gaya

By

Published : Feb 2, 2020, 5:26 AM IST

गयाःबीएसएनएल के गया जोन के 112 कर्मियों को रिटायर कर दिया गया. भारत सरकार के सरकारी विभागों में वीआरएस स्कीम के तहत 20 साल से ज्यादा सेवा देने वाले कर्मी स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले सकते हैं. इसके तहत बीएसएनएल के 105 कर्मियों ने स्वेच्छा से रिटायरमेंट लिया. वहीं, सात कर्मी समय से रिटायर हुए.

28 सालों से थे कार्यरत
रिटायर्ड कर्मियों में तीन बीएसएनएल के अधिकारी शामिल हैं. रिटायर हो रहे अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि मैंने अपनी इच्छा से रिटायरमेंट लिया है. 28 सालों से मैं इस विभाग में कार्यरत हूं. मेरा काम का रिकॉर्ड अधिकारी के रूप मे अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं कि बीएसएनएल को इस स्कीम में सफलता मिले.

बीएसएनएल के 112 कर्मी रिटायर

वीआरएस लेकर कर्मचारियों ने लिया रिटायरमेंट
वहीं, बीएसएनएल के महाप्रबंधक सुशील कुमार चौरसिया ने बताया कि सरकार की स्कीम के तहत वीआरएस लेकर कर्मचारियों ने रिटायरमेंट लिया. इसमें 3 अधिकारी और 102 कर्मचारी हैं, जबकि 7 लोग समय सीमा में रिटायर हुए हैं.

रिटायर्ड कर्मी

मैन पॉवर की कमी
महाप्रबंधक सुशील कुमार चौरसिया ने बताया कि कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो और गुलदस्ता से सम्मानित किया गया. महाप्रबंधक ने रिटायरमेंट के फायदे और नुकसान भी बताएं. उन्होंने कहा कि इससे सैलरी देने का लोड कम हो जाएगा. लेकिन इससे कंपनी में मैन पॉवर की कमी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details