गयाःबीएसएनएल के गया जोन के 112 कर्मियों को रिटायर कर दिया गया. भारत सरकार के सरकारी विभागों में वीआरएस स्कीम के तहत 20 साल से ज्यादा सेवा देने वाले कर्मी स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले सकते हैं. इसके तहत बीएसएनएल के 105 कर्मियों ने स्वेच्छा से रिटायरमेंट लिया. वहीं, सात कर्मी समय से रिटायर हुए.
28 सालों से थे कार्यरत
रिटायर्ड कर्मियों में तीन बीएसएनएल के अधिकारी शामिल हैं. रिटायर हो रहे अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि मैंने अपनी इच्छा से रिटायरमेंट लिया है. 28 सालों से मैं इस विभाग में कार्यरत हूं. मेरा काम का रिकॉर्ड अधिकारी के रूप मे अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं कि बीएसएनएल को इस स्कीम में सफलता मिले.