बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः ट्रैक्टर और कार की टक्कर में 1 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल - ट्रैक्टर और कार की टक्कर

गांव की एक बच्ची का इलाज कराने सबलोग कार से डोभी जा रहे थे. कार में 6 लोग सवार थे. तभी बिना लाइट वाला एक ट्रैक्टर अचानक जीटी रोड के बीचों बीच आ गया.

gaya
gaya

By

Published : Feb 4, 2021, 10:36 AM IST

गयाः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला आमस थाना क्षेत्र का है. यहां करमाईनमोड़ के पास मंगलवार की देर रात जीटी रोड ट्रैक्टर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल जाने के क्रम में हुई मौत
मृतक की पहचान बेला-सलैया गांव निवासी 60 वर्षीय रामपुकार विश्वकर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गांव की एक बच्ची का इलाज कराने सबलोग कार से डोभी जा रहे थे. कार में 6 लोग सवार थे. तभी बिना लाइट वाला एक ट्रैक्टर अचानक जीटी रोड के बीचों बीच आ गया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं रामपुकार विश्वकर्मा की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गई.

ये भी पढ़ेःबोरिंग बनाने के दौरान मिट्टी में दबने से किसान के मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोसेटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details