गया : बिहार के गया में तेज रफ्तार यात्री बस ने एक बुलेट सवार युवक को कुचल दिया. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - Gaya Road Accident Video : गया में सड़क हादसे की भयावह तस्वीर, कमजोर दिल वाले ना देखें
गया सड़क हादसे में युवक की मौत :जानकारी के अनुसार डेल्हा थाना के बड़की डेल्हा निवासी राजेश यादव का 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार अपनी बुलेट बाइक से रेलवे स्टेशन टिकट रिजर्वेशन कराने गया था. वहां से वह अपने घर को लौट रहा था. इसी क्रम में डेल्हा थाना अंतर्गत डेल्हा ओवरब्रिज के समीप एक तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ने बुलेट सवार सचिन को चपेट में ले लिया. बस का पिछला पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, साथ में रहे एक युवक सेमी कुमार को हल्की चोटें आई है.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने :इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है, कि एक यात्री बस डेल्हा करीमगंज रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रही है. इस क्रम में बस के विपरीत दिशा से एक बुलेट भी वाहन के किनारे से होकर निकलने की कोशिश कर रहा था. किंतु इस बीच बस की चपेट में आ गया और फिर बुलेट पर सवार रहा युवक सचिन कुमार यादव घसीटता हुआ चला गया. बस के पिछले पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई.
घटना को देख लोग दौड़े :शनिवार को इस तरह की घटना को देख लोग दौड़े. युवक को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस तरह की घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. वहीं डेल्हा थाना की पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बस को भगाने में उसका चालक सफल रहा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बस को चिन्हित करते हुए आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.