गया: बिहार (Bihar) के टिकारी-मउ मार्ग स्थित जमुआरा मोड़ के पास एक बार फिर सड़क हादसे का कहर(Road Accident) देखने को मिला. जहां दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर (Collision of two vehicle ) में एक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें...बेगूसरायः अज्ञात वाहन की टक्कर से 1 युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
'शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल भेजा गया है. पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है. दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. मृतक के पिता ने ऑटो चालक के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है'.- राहुल रंजन, टिकारी प्रभारी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें...सिवान:सगाई समारोह से लौट रहे दंपति को बस ने रौंदा, पति की मौत
क्या था मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना (Patna) के खीरी थाना क्षेत्र के रूपापुर निवासी 30 वर्षीय भूषण कुमार, अपनी पत्नी विभा देवी और दो बच्चों आरोही और आशु संग अपने ससुराल परैया से अपने घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में विपरीत दिशा मउ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने विपरीत दिशा में जाकर स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी और ऑटो की हुई टक्कर में भूषण ऑटो के नीचे दब गये जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में कई लोग घायल
वहीं, स्कूटी पर सवार भूषण की पत्नी और एक बच्चा, ऑटो पर सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. घटना में एक बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. घटना की जानकारी टिकारी थाना की पुलिस को दी गई. टिकारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया.
प्राथमिक उपचार कर किया गया रेफर
ऑटो सवार घायलों की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के भट्ट बिगहा ग्राम के 65 वर्षीय निवासी राजाराम राय , 63 वर्षीय हरि राय, 65 वर्षीय नागा राय और 43 वर्षीय मिथिलेश राय के रूप में हुई है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गया रेफर कर दिया गया है.
क्या है सड़क हादसे की खास वजह: 5 साल में सड़क हादसों में गई 30292 लोगों की जान