गया में तपोवन महोत्सव का समापन गया:बिहार केगया में एक दिवसीय तपोवन महोत्सव संपन्नहो गया. तपोवन महोत्सव का उद्घाटन बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) और जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने किया. मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तपोवन महोत्सव में देश की प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल ने गीत गाकर समा बांध दिया. मकर संक्रांति को लेकर हर साल गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में तपोवन महोत्सव मनाया जाता है. तपोवन का मकर संक्रांति बहुत मशहूर है.
ये भी पढ़ें-Makar Sankranti 2023: पटना में पुष्पा पतंग के साथ-साथ मोटू-पतलु और स्पाइडर मैन की बढ़ी डिमांड
गया में एक दिवसीय तपोवन महोत्सव संपन्न :तपोवन महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने किया. इस मौके पर अतरी विधायक रंजीत कुमार, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, बाराचट्टी विधायक ज्योति देवी, डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. वहीं, तपोवन महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें देश की मशहूर गायिका कविता पौडवाल ने समा बांधा.
मशहूर गायिका कविता पौडवाल ने बांधा समा :भक्ति गीतों को गाकर कविता पौडवाल ने मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि तपोवन में चार कुंड हैं, जिसे तपोवन कुंड कहते हैं. जहां सालों भर गर्म पानी निकलता है. यहां दूर-दूर से लोग तपोवन में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. सरकार की उदासीनता के कारण क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. यहां पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. जिसके लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपनी ही सरकार पर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि-'पूरा मौका मिलता तो यहां का विकास कर देता.'पूर्व सीएम जीतन राम मांझी महागठबंधन सरकार पर अपनी भड़ास निकालते रहे. यह भी कहा कि ऐसे भी हमारे बारे में कहा जाता है कि हम कुछ भी बोल देते हैं. पूर्व सीएम ने अपनी पूरी बात मगही में कहीं और जमकर तालियां बटोरते रहे.
'तपोवन का विकास नहीं होना इस इलाके के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. अगर कुछ दिन हमें (सीएम पद का) और मौका मिलता, तो इस क्षेत्र का बहुत विकास होता. इस क्षेत्र में, कुर्किहार, आराही और गहलौर और बीच में तपोवन है. हम रहते तो इसे पर्यटन की राजधानी बना देते और हजारों पर्यटक यहां पर आते हैं. यह राजगीर से कम नहीं होता.'- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री