गया: जिले में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. लगातार पांचवां ऐसा दिन है जब ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है. जिले में एक दिन में 836 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं हर दिन गया में 800 के करीब कोरोना के संक्रमित मरीज मिलते थे. लेकिन बुधवार को 574 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
इसे भी पढ़े: कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन...बेगूसराय में फंसे दूल्हा-दुल्हन...बारातियों को भी पुलिस ने रोका
दिखने लगा असर
दरअसल पिछले एक मई को जिले में 8165एक्टिव मरीज थे. जो अब घटकर 6545 रह गए हैं. बुधवार को 4110 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई. इसमें 574 नए मरीज मिले हैं. वहीं 836 मरीज ठीक भी हो गए. गया में टेस्टिंग 13 लाख 46 हजार से पार हो गई है. कुल संक्रमित 25538 तक पहुंचे. तो 18868 ठीक भी हो गए. वहीं जिले में पिछले एक महीने के दौरान 64 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़े: अस्पतालों में हंगामा करने वालों पर होगी कार्रवाई, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की होगी तैनाती