गयाःबिहार के गया में हत्या (Murder In Gaya) मामले में पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी गया एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफेंस में दी. एसपी ने बताया कि 26 जनवरी को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले 10 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःNalanda News: सड़क हादसे में SSB जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मगध मेडिकल थाना क्षेत्र का मामलाः जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को देवशरण मांझी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. 27 जनवरी को मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मृतक की पत्नी ने एफआईआर में 11 लोगों को नामजद किया था, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. एक आरोपी मुन्ना मांझी फरार चल रहा था, जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
अब तक इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारीःगया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मगध मेडिकल थाना अंतर्गत कर्माटीकर गांव में देव शरण मांझी की हत्या में 11 लोगों को नामजद बनाया गया था. इसमें मन्नत मांझी, अर्जुन मांझी, गरीबन मांझी, धर्मेंद्र मांझी, गोलू कुमार, कृष्णा मांझी, सौदागर मांझी, गुलाबिया देवी, गौरी देवी, कांति देवी और मुन्ना माझी शामिल हैं. घटना शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
"जनवरी माह में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कांड में फरार चल रहे मुन्ना मांझी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में सभी आरोपी पकड़े गए हैं. इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पूछताछ के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया