बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: टिकारी में मिला एक और कोरोना केस, संक्रमित की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं - स्वाब नमूना की जांच

प्रशासन ने रैंडम प्रक्रिया के तहत बीते शुक्रवार को बस स्टैंड के पास कैंप लगाया था. इस दौरान जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे, उनमें से इस युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

गया
गया

By

Published : Jun 15, 2020, 7:23 PM IST

गया: जिले के टिकारी में सोमवार को एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. हालांकि युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है. फिलहाल युवक को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

लोगों को सता रहा है भय
नगर क्षेत्र में रैंडम प्रक्रिया के तहत बीते शुक्रवार को बस स्टैंड के पास कैंप लगाकर लिए गए स्वाब नमूना की जांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. कोरोना संक्रमित व्यक्ति पेशे से टेम्पो चालक है और उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. लेकिन इससे क्षेत्र में अब लोगों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है.

'परिवार के सभी सदस्य होंगे होम क्वारंटीन'
स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि युवक में कोरोना संक्रमण पाये जाने से उसके परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटीन किया जाएगा. संक्रमित युवक के परिवार में कुल 16 सदस्य है. जिनमें एक 3 वर्षीय शिशु भी शामिल है. वहीं, संक्रमित युवक के आस-पास रहने वाले लोगों की भी जांच होगी.

रैंडम प्रक्रिया के तहत लिया गया था नमूना
अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 30 लोगों का स्वाब नमूना रैंडम प्रक्रिया की तहत लिया गया था. जिसकी सोमवार को आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. उस व्यक्ति को आइसोलेट करने के लिए गया मेडिकल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details