गया: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित चौथा मरीज मिला है. चौथा मरीज जिले के पहले संक्रमित मरीज की मां है. पति-पत्नी के बाद मां भी संक्रमित हो गई है. एक ही परिवार के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से जिले में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने मरीजों के आसपास के इलाकों को सील कर दिया है.
जिला प्रशासन की तैयारी इतनी थी कि जिले में किसी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलता. लेकिन मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने इस चुस्त- दुरुस्त तैयारी पर पानी फेर दिया. परिवार के एक सदस्य मुंगेर के नेशनल हॉस्पिटल में बिहार के पहला संक्रमित सैफ के संपर्क में आया. संपर्क में आने के बाद उसने इलाज करवाने के बजाय इधर उधर घूमते हुए घर पहुंचा. फिर घर के सदस्यों को संक्रमित कर दिया. जिसका अंजाम ये हुआ कि एक सदस्य की वजह से आज पूरा परिवार जीवन मौत के बीच जूझ रहा है.
परिवार पर आई आफत
मेडिकल थाना क्षेत्र कर पहाड़पुर इलाके के रहने वाले संक्रमित युवक की 22 वर्षीय पत्नी और उसकी 50 वर्षीय मां की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. पहाड़पुर में एक ही घर से तीन लोग संक्रमित मिले हैं. बड़ी बात है जांच में युवक की पत्नी छह माह की गर्भवती पाई गई है.
डीएम ने ईटीवी भारत को जानकारी
इस मामले जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि जिले के पहला संक्रमित 23 वर्षीय युवक के संपर्क में आने वाले 22 लोगो की संभावित सूची बनाई गई है. जिसमें अधिक संपर्क में आने वाले लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखकर जांच के लिए ब्लड सैंपल भेजा गया है. वहीं, संभावित संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वरंटाइन किया गया और कई लोगों क्वरंटाइन सेंटर में भी भेजा गया है. बता दे जिले के चार संक्रमित लोगों को मगध क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया है.