बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime News : मर्डर करने के लिए की थी फायरिंग, पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक को दबोचा - ETV Bharat Bihar

गया में एक आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है. आरोप है कि उसने हत्या के लिए फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

One Accused Arrested In Gaya
One Accused Arrested In Gaya

By

Published : Mar 9, 2023, 9:18 PM IST

गया : बिहार के गया में घर पर चढ़कर अपराधियों द्वारा गोलीबारी की गई (Firing In Gaya) थी. जान से मारने की नीयत से यह हमला किया गया था. इस मामले को लेकर बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने आरोपी को देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Bihar News : भारतीय सेना का दावा- 'गया में 8 मार्च को नहीं हुई थी मोर्टर की फायरिंग'

गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र का मामला :यह मामला गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना अंतर्गत तिलैया गांव के रहने वाले रंजीत कुमार सिंह ने मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में घर पर चढ़कर हमला करने और जान मारने की नीयत से फायरिंग करने की बात कही गई थी. केस दर्ज कर मोहनपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी.

गांव के एक युवक समेत अन्य को बनाया गया था आरोपी :इस मामले में तिलैया गांव के रहने वाले एक युवक एवं अन्य को आरोपी बनाया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलैया गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार सिंह एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं, इसे लेकर एसएसपी के निर्देश पर मोहनपुर थाना की पुलिस त्वरित तौर पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा :मोहनपुर पुलिस की छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपित अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है. वहीं घटना में संलिप्त अन्य की तलाश जारी है. पुरानी रंजिश में घर पर चढ़कर हमला और फायरिंग की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है.

''बाराचटटी (मोहनपुर) थाना में एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी को देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details