गया : बिहार के गया (Gaya) जिले में एक बस ड्राइवर को ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहना महिला को महंगा पड़ गया. दबंग बस ड्राइवर ने गरीब महिला को उसके बच्चे सहित बीच रास्ते में ही उतार दिया. जिसके बाद महिला अपने बच्चे के साथ बीच सड़क पर रोती रही. वहीं मौके पर मौजूद एक मीडिया कर्मी ने इस अमानवीय घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : ससुर ने तानी पिस्टल तो बहू बनी 'मर्दानी', खेत में यूं पटककर छीनी हथियार फिर दे दनादन
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर 25 वर्षीय महिला अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ फतेहपुर से वजीरगंज जाने के लिए एक बस में सवार हुई थी. वह बस में ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठी थी. फतेहपुर से वजीरगंज जाने के दौरान में कई बार अचानक ब्रेक लगाने के कारण ड्राइवर के सीट की पीछे बैठी महिला असहज महसूस कर रही थी. एक बार फिर अचानक ब्रेक लगाने से बच्चे के साथ बैठी महिला का संतुलन बिगड़ गया. महिला ने ड्राइवर को ठीक से बस चलाने के लिए कहा तो उसने केनारचट्टी के पास बीच रास्ते में ही उसे उतार दिया.