मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. तारापुर के मोहनगंज (Mohanganj of Tarapur ) में वृद्ध महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर बेरहमी से कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने महिला की हत्या घर में घुसकर की है. हत्या की जानकारी पड़ोस की महिला द्वारा लोगों को काफी देर से मिली. हत्या रात में किसी समय होने का अनुमान है. मृतक की पहचान वैदपुर के स्व रामजीवन सिंह की पत्नी दुलारी देवी के रूप में हुई है. तारापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें :पटना : पति ने की पत्नी की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी:हत्या की सूचना आसपास के लोगों को मिलते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार, इंस्पेक्टर बलराम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
"वैदपुर गांव की रहने वाली दुलारी देवी 15 वर्षों से मोहनगंज में रह रही थी. बीती रात्रि धारदार हथियार से उनके ऊपर प्रहार कर हत्या कर दी गई है. रविवार की सुबह पुलिस को उनके मृत होने की सूचना मिली है. पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. अभी तक कोई तथ्य कारण स्पष्ट रूप से प्रतीत नहीं हो रहा है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मृतक के पुत्रों को इसकी सूचना दे दी गई है. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. "-पंकज कुमार, एसडीपीओ
घटना के कारणों का पता नहीं चल सका:मृतक दुलारी देवी मोहनगंज में अपने मकान में अकेली रहती थी. उनकी पुत्री सुनीता देवी को पड़ोसी ने हत्या होने की सूचना फोन पर दी. उसने बताया कि गला काटकर हत्या की गई है. मुझे किसी पर शंका नहीं है. मेरा भाई बाहर रहता है, उसे भी सूचना दी गई है, वे लोग आ रहै है. पिता की मृत्यु 10 साल पहले हो चुकी है। मृतक को 5 पुत्री एवं 2 पुत्र है. सभी की शादी हो चुकी है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. संपति हड़पने की नीयत से हत्या हो सकती है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें : मुंगेर: हवेली खड़गपुर में नक्सलियों ने दो लोगों की गला रेत कर की हत्या