गया: जिले के मउ ओपी क्षेत्र स्थित आहर में डूबने से सोमवार को एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. आसपास रहे ग्रामीणों के सहयोग से महिला के शव को बाहर निकाला गया. महिला का शिनाख्त कर ली गई है. थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, साथ ही घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
गया: तालाब में डूबने से वृद्ध महिला की मौत, परिवार में पसरा मातम - Police Officer Ranjan Chaudhary
गया जिले में सोमवार की सुबह एक महिला की आहर में डूबने से मौत हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.
आहर में डूबने से महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोंच प्रखंड के केर ग्राम की रहने वाली इंद्रदेव मिस्त्री की 60 वर्षीय पत्नी राजमनी देवी अहले सुबह मउ आहर में डूब गई. आसपास के ग्रामीणों द्वारा आहर के किनारे महिला का शॉल देखे जाने पर किसी के डूबने का शक जाहिर किया. जब आहर में तलाशी ली गई तो महिला का शव दिखा.
आहर में पैर फिसलने से हुई महिला की मौत
इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आहर से शव को निकालकर घटना की जानकारी मउ ओपी की पुलिस को दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नही था. सोमवार की अहले सुबह महिला घर से निकल गई थी. ग्रामीणों ने पैर फिसलने के कारण डूब जाने की आशंका जताई है.