गया: जिले में शनिवार की देर रात वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को टिकारी कुर्था मार्ग के जमुआरा मोड़ के पास रखकर सड़क को जाम कर दिया. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
मामला जिले के टिकारी थानाक्षेत्र के जमुआरा गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि 50 वर्षीय सूरज यादव अपने खेत में थे. शनिवार की रात वज्रपात से वो उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने शव को जमुआरा मोड़ पर रखकर सड़क को जाम कर दिया.