गया(इमामगंज):अधिकारियों ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका डुमरिया प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती अनरबन सलैया में मतदान केंद्र का जायजा लिया. इसके बाद चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक भी की.
यह मतदान केंद्र घोर जंगलों के बीच स्थित है. इस इलाके में नक्सलियों के वर्चस्व को लेकर सुरक्षा दृष्टिकोण व यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण यह केंद्र औरंगाबाद के देव प्रखंड के मध्य विद्यालय डिबरा में स्थापित की गई है.
टीम में थे ये लोग
इस केंद्र का भौतिक सत्यापन के लिए शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित, इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार, डुमरिया बीडीओ पुष्पावती सिंह, सीओ अरविन्द कुमार चौधरी व छकरबंदा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद व देव बीडीओ अमरेश मिश्रा मध्य विद्यालय डिबरा पहुंचे.