गया:धर्म नगरी गया आतंकी संगठनों की गतिविधियों के चलते काफी संवेदनशील रही है. प्रसिद्ध बौद्ध धर्म स्थल महाबोधी मंदिर में आतंकी हमला हो चुका है. इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां गया में आतंकी गतिविधि के प्रति सचेत रहती हैं. गया के एक अस्पताल की दीवार पर 'बिहार कराची जंक्शन शुरू, इनाम एक करोड़' लिखा मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
कुछ दिन पहले पुलिस ने होटल में मारा था छापा
आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पिछले दिनों गया पुलिस ने एक निजी होटल में छापेमारी की थी. छापेमारी में आंतकवादी या आतंकवाद से संबंधित कुछ नहीं मिला था. सभी संदिग्ध जालसाज निकले थे. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया था.