बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: मरीज के साथ मारपीट करने पर फर्जी नर्सिंग होम सील, संचालक हिरासत में

गया के फतेहपुर प्रखण्ड कार्यालय के सामने स्थित नर्सिंग होम के संचालकों के द्वारा मरीज से मारपीट करने की शिकायत पर पहुंची प्रशासन की टीम ने डिग्री नहीं होने पर नर्सिंग होम को सील कर दिया.

By

Published : May 10, 2021, 10:01 PM IST

सड़क पर पड़ा मरीज
सड़क पर सड़क पर पड़ा मरीजपड़ा मरीज

गया: जिले के फतेहपुर प्रखण्ड कार्यालय के सामने नर्सिंग होम में पैसे की लेनदेन को लेकर इलाज के लिए भर्ती मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की गयी और मरीज को नर्सिंग होम से निकालकर सड़क पर कर दिया गया. परिजनों ने मारपीट की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. नर्सिंग होम संचालकों के पास कोई डिग्री नहीं मिलने पर, स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

पुलिस नर्सिंग होम में घटित घटना की जांच कर रही है. वहीं नर्सिंग होम संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. सांस लेने में तकलीफ होने पर मरीज को शुक्रवार को आदर्श चिकित्सा सेवा सदन में भर्ती कराया गया था. 4 दिनों के बाद नर्सिंग होम के संचालकों के द्वारा 90 हजार रुपये की मांग की गई. जिसमें से मरीज के परिजनों 70 हजार रुपये का भुगतान कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details