बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड से वापस आये 2 यात्री कोरोना संदिग्ध, ANMMCH में किया गया भर्ती - गया में बढ़ रही कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या

गया एयरपोर्ट पर कोरोना के दो संदिग्ध मरीज पाए गए. उन दोनों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. ये दोनों मरीज थाई स्माईल एयरलाइस से थाईलैंड से गया पहुंचे थे.

गया
गया

By

Published : Mar 22, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 8:26 AM IST

गया:जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. गया एयरपोर्ट से कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. ये दोनों मरीज थाई स्माईल एयरलाइस से थाईलैंड से गया पहुंचे थे. दोनों यात्री उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं.

बता दें कि थाईलैंड से 12 यात्री गया एयरपोर्ट पर पहुंचे. विमान के क्रू मेंबर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना दिया कि दो यात्री कोरोना वायरस के संदिग्ध लगे रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बिना देर किए उन दोनों यात्री को उतारकर थर्मल स्क्रीनिंग करवाया. उसके बाद दोनों यात्री को दूसरे एक्जिट गेट से निकालकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.

गया एयरपोर्ट

4 संदिग्ध मरीज में से 2 की जांच
इस संबंध में गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया अभी तक गया एयरपोर्ट से कोरोना वायरस के चार संदिग्ध मरीज मिले हैं. जिनमें से दो लोगों का जांच रिपोर्ट नेगिटिव आया है. वहीं, दो लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जिसका जांच रिपोर्ट एक से दो दिन में आएगा.

थाईलैंड से वापस आया है यात्री

एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही डब्ल्यूएचओ की टीम भी तैनात
बताया जा रहा है कि गया एयरपोर्ट पर 29 जनवरी 2020 से ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. अभी तक 19 हजार 95 यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया है. गया एयरपोर्ट पर जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ ही डब्ल्यूएचओ की टीम भी तैनात हैं. वहीं, आपात स्थिति के लिए एरपोर्ट पर 10 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

पेश है रिपोर्ट

इंटरनेशनल फ्लाइट को किया गया बंद
कोरोना को लेकर गया एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइटों का आना बंद हो गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गया हवाई अड्डे पर विदेशी यात्रियों का आना पूरी तरह बन्द कर दिया गया है. साथ ही जनता कर्फ्यू के मद्देनजर चार घरेलू उड़ानों में से एक इंडिगो की फ्लाइट रद्द रहेगी. वहीं, गया एयरपोर्ट पर जिन स्टाफों का जरूरत नहीं है, उनको आने से माना कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details