गया: बिहार के गया में भी अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे, यानी कि अब घरों की बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर से ही चलेगी. इसे लेकर बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल के नेतृत्व में अभियंताओं और कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में इंस्टॉलेशन से संबंधित तमाम बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई. साथ ही इंस्टॉलेशन के दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कार्य कुशलता को लेकर उपभोक्ताओं को निरंतर जागरूक करने पर भी विचार विमर्श किया गया.
गया में लगेंगे 6 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर: गया जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर से ही अब बिजली जलेगी. बिजली विभाग की योजना में 6 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर काम करने की योजना तैयार कर ली गई है. आगामी 15 दिसंबर से इसकी शुरुआत कर दिए जाने की संभावना है. विशेष बैठक में कई रणनीतियां तय की गई और स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जल्द ही धरातल पर लागू करने को लेकर काम शुरू कर दिया गया है.