बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आनंद विहार से गया के लिए समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन - आनंद विहार रेलवे स्टेशन

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने आनंद विहार से गया के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने का फैसला किया है. समर स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल 2021 को रात 8 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार से चलकर अगले दिन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर गया पहुंचेगी.

north railway to operate summer special train between ananad vihar to gaya
north railway to operate summer special train between ananad vihar to gaya

By

Published : Apr 14, 2021, 11:08 PM IST

नई दिल्ली/गया:रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने आनंद विहार से गया के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 04092 आनंद विहार गया समर स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल 2021 को रात 8 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार से चलेगी जो अगले दिन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर गया पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें :CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि समर स्पेशल आनंद विहार गया एक्सप्रेस रास्ते में अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, भरवारी, प्रयागराज, विन्ध्याचल, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभूआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज तथा गुरारू स्टेशनों पर रूकेगी. यह रेलगाड़ी पूर्णत: आरक्षित है जिसके लिए आरक्षण भी शुरू हो चुका है.

मात्र एक फेरा लगाएगी यह ट्रेन
कुमार ने आगे बताया कि आनंद विहार गया समर स्पेशल ट्रेन मात्र एक फेरा लगाएगी जो पूरी तरह से आरक्षित है और ट्रेन में सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्री ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :तिहाड़ जेल में कैदी-कर्मचारी लगातार हो रहे संक्रमित, एक्टिव केस हुए 78

ABOUT THE AUTHOR

...view details