बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल, जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे - lack of police forces at gaya junction

कुछ दिनों पहले गया जंक्शन को उड़ाने की धमकी मिली थी. हाल में ही यहां से आतंकी भी पकड़ा गया था. बावजूद इसके सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता बंदोबस्त नहीं किया गया है. जबकि जंक्शन आने वाले तीर्थयात्रियों को पितृपक्ष के दौरान बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं गई थी.

यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे

By

Published : Sep 20, 2019, 8:20 AM IST

गया:जिले में श्राद्ध का महाकुंभ पितृपक्ष मेला चल रहा है. जिलाधिकारी के अनुसार अबतक यहां तीन लाख से ज्यादा लोग पिंडदान करके जा चुके हैं. पितृपक्ष मेला में आने का सुगम साधन रेल मार्ग है. बावजूद इसके गया जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. जंक्शन के मुख्य दरवाजे पर लगा मेटल डिटेक्टर भी हटा दिया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पितृपक्ष मेला में लाखों लोग देश के कोने-कोने से पिंडदान करने गया जी आ रहे हैं. जिला प्रशासन इनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहा था. लेकिन गया जंक्शन पर सुरक्षा में चूक साफ तौर पर देखी जा रही है. प्लेटफार्म पर आरपीएफ जवान और होमगार्ड जवानों की तैनाती भी कम है. खुले आसमान के नीचे सोए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

पुलिस जवानों की है कमी
पूरे मामले पर रेल डीआईजी उमाकांत प्रसाद का कहना है कि मेले को लेकर कुल 18 पोस्ट बनाये गये हैं. सभी जगह जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां पुलिस बल ट्रेंनिंग के लिए चले गये हैं. इसलिये जवानों की कमी है. कुछ पुलिसकर्मियों को बाहर से बुलाया गया है.

जंक्शन पर पुलिस जवानों की है कमी

जंक्शन उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें कि कुछ दिनों पहले गया जंक्शन को उड़ाने की धमकी मिली थी. हाल में ही यहां से आतंकी भी पकड़ा गया था. बावजूद इसके सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता बंदोबस्त नहीं किया गया है. जबकि जंक्शन आने वाले तीर्थयात्रियों को पितृपक्ष के दौरान बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details