गया:बिहार में जापानी बुखार यानी जेई-एईएस(JE-AES) के मरीज सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में मिलते हैं. उसके बाद इस बीमारी का सबसे बड़ा क्लस्टर (Cluster) गया (AES in anmmch gaya) जिला है. ऐसे में एईएस (जेई) बीमारी से निपटने के लिए तैयारियों का दावा किया जा जाता है. लेकिन सच्चाई ये है कि इस खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए मगध के सबसे बड़े हॉस्पिटल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( Anugrah Narayan Magadh Medical College Hospital) में पुख्ता इंतजाम नहीं हैं.
पढ़ें- मुजफ्फरपुर के बाद AES का सबसे बड़ा क्लस्टर बना गया, ANMMCH में बनाया गया स्पेशल वार्ड
JE- AES से कैसे निपटेगा मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल?: जांच के लिए मार्कल वायरल मशीन सबसे महत्वपूर्ण है लेकिन अस्पताल में यह मशीन उपलब्ध ही नहीं है. आज भी पटना के भरोसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. एईएस (जेई) जैसी घातक बीमारी के दस्तक देने का समय फिर से आ चुका है. गर्मी के सीजन के शुरू होते ही यह बीमारी कहर बरपाना शुरू कर देती है. लेकिन इसके बावजूद गया में पुख्ता तैयारी नहीं दिख रही है. एक ओर मेडिकल प्रशासन का दावा है कि एईएस से निपटने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुख्ता तैयारियां हैं वहीं दूसरी ओर इलाज में सबसे महत्वपूर्ण मार्कल वायरल की मशीन ही यहां उपलब्ध नहीं है.
मार्कल वायरल मशीन से ही होती है 6 तरह की जांच:एईएस के इलाज में मार्कल वायरल मशीन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में होती है. इससे 6 से 7 तरह की जांच होती है. लेकिन मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह महत्वपूर्ण जांच मशीन ही उपलब्ध नहीं है. इसके कारण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत बच्चों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जाता है. एक ओर बच्चों की जान जाने का खतरा बना रहता है तो दूसरी ओर पटना से आने वाले जांच रिपोर्ट पर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर निर्भर रहते हैं. जांच में विलंब के कारण बच्चे दम भी तोड़ देते हैं. यही वजह है कि अब तक कई बच्चों की जान मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बावजूद चली गई है.