गयाः बिहार विधानसभा चुनाव होने के पूरे आसार लग रहे है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में संकेत भी दे दिया है. चुनाव आयोग की तैयारी से बिहार चुनावी मोड में आ गया है. वहीं ईटीवी भारत चुनाव को लेकर विधायक ने पांच सालों ने कितना काम किया इसकी पड़ताल करने जनता के बीच पहुंच रहा है. ईटीवी भारत की टीम गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर जनता से विधायक के पांच सालों के कार्यों को जाना.
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ विकास
ईटीवी भारत वजीरगंज विधानसभा की पांच सालों में कितना विकास कार्य हुआ उसका जायजा लेने पहुंचा. वजीरगंज विधानसभा में पांच सालों के विकास कार्यो की जानकारी के लिए सबसे पहले विधायक अवधेश कुमार सिंह से बात की. उन्होंने दवा किया कि मेरे ओर से विकास के सैकड़ों कार्य किये गए है. जनता आगामी चुनाव में उन्हीं को विधायक बनाएगी.
तीन सालों से बदहाल
वहीं, वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह के दावे की पड़ताल करने ईटीवी भारत आम अवाम के बीच पहुंचा. ईटीवी भारत से बातचीत में वजीरगंज के जनता गुड्डू सिंह ने बताया कि वजीरगंज की सबसे बड़ी समस्या मुख्य बाजार की सड़क है. जो तीन सालों से बदहाल है, विधायक ने इसे बनवाया नहीं है. समाजसेवी और जनता के आंदोलन के बाद जिलाधिकारी की ओर से मरम्मत किया गया है.
डलिया इतना भी नहीं हुआ विकास
वहीं एक युवक अंकित कुमार ने कहा कि जब विधायक चुनाव जीते थे, तो उन्होंने कहा था कि आप लोग सूप से वोट दिए है, खजिया से विकास करेंगे. अभी तक डलिया इतना भी विकास नहीं हुआ है. ईटीवी भारत ने कई लोगों से बात की. सभी ने वर्तमान विधायक के कामों को नकार दिया है. सभी ने साफ शब्दों में कहा कि विकास इस विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से दो चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस से एक-एक बार विधायक हुए हैं. इस बार वर्तमान विधायक फिर से वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोक रहे हैं और जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं जनता विधायक के कामों से संतुष्ट नहीं दिख रहे है. अब देखना होगा आगामी विधानसभा चुनाव में सिटिंग विधायक जनता का भरोसा जीत पाते है या नहीं.