गया:गया नगर निगम में मेयर और उपमेयर पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. जिससे मेयर और उपमेयर की कुर्सी बच गयी. पार्षदों के एक गुट ने मेयर और उपमेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसे मतदान प्रक्रिया के तहत खरिज किया गया.
गया नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज, मेयर और उपमेयर की कुर्सी बरकरार
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद मेयर और उपमेयर के समर्थकों में खुशी का लहर दौड़ गयी. समर्थकों ने खूब आतिशबाजी की. लोग एक-दूसरे को लड्डू खिलाने लगे. मेयर और उपमेयर को सभागार से निकलते ही फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया.
गया नगर निगम के 20 पार्षदों के गुट ने मेयर और उपमेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नगर आयुक्त को हस्ताक्षर वाला एक आवेदन दिया था. अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा और वोटिंग की तारीख 3 अगस्त को रखी गयी थी. शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे पार्षद नगर निगम के सभागार में आने लगे. 11:30 मेयर और उपमेयर पर लगाये गये आरोप पर चर्चा शुरू हुई. 12:15 में कुछ पार्षद मेयर और उपमेयर के जवाब से संतुष्ट होकर वोटिंग प्रक्रिया के खिलाफ वॉकआउट कर गए. पक्ष-विपक्ष के बचे पार्षदों के बीच मतदान करवाया गया. मतदान खत्म होने के बाद मतगणना में मेयर और उपमेयर के पक्ष में ज्यादा मत पड़े.