गया:कोविड अस्पताल में मरीज के परिजनों के रहने के लिए एक तंबू के सिवा कोई व्यवस्था नहीं है. दरअसल, मगध क्षेत्र का कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को बनाया गया है. इस अस्पताल में कोविड वार्ड मरीजों से भर गया है. एक मरीज के लिए कम से कम दो अटेंडेंट हैं. इसी तरह सौ की संख्या में मरीजों के परिजन अस्पताल में हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनके रहने के लिए एक तंबू के सिवा कोई व्यवस्था नहीं की है.
मरीज के परिजन तपती दोपहर में पेड़ के छांव में दिन काट रहे हैं. वहीं जमीन पर लेटकर या बैठकर रात बिताते हैं. यहां तक कि परिजनों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें-गया: कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों के रहने की नहीं है व्यवस्था
नवादा के रहने वाले आकाश कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से इस अस्पताल में हैं. लॉकडाउन के पूर्व तक खाना मिलता था, अब नहीं मिल रहा है. हम लोगों घर से सामान लाकर खुद खाना बना रहे हैं. शौचालय और नहाने की कोई व्यवस्था नहीं है. बाहर में पैसे देकर शौचालय का उपयोग करते हैं.