गया: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस्तीफे की मांग की. हम कार्यकर्ता स्थानीय गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के पुतले की चप्पलों से पिटाई की. इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
नीतीश के रवैये से दुखी हैंः कार्यक्रम में शामिल हम के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ सदन में रवैया किया, उससे हमलोग दुखी हैं. जीतन राम मांझी सदन में आरक्षण बिल पर बोल रहे थे, तभी बीच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें रोकते हुए तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग किया, जिससे हम सभी लोग आहत है. वर्ष 1980 से जीतन राम मांझी लगातार विधायक हैं और विभिन्न पदों पर रहे हैं.
"जीतन राम मांझी पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. सीनियर हैं. उनके साथ नीतीश कुमार के द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग करना उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. हमलोग यह मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दें."- नारायण प्रसाद मांझी, जिलाध्यक्ष, HAM
रिमोट से मांझी को चलाना चाहते थेः नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार यह कहते हैं कि उन्होंने जीन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया, तो हम यह कहना चाहते हैं कि नीतीश कुमार ने अपने लोभ में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. वे लोकसभा का चुनाव हार गए थे और रिमोट से जीतन राम मांझी को चलाना चाहते थे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया.