गया:शहर के रंगलाल इंटर के मैदान में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अब ढिबरी- लालटेन की जरूत नहीं है. बिहार को 22 घंटों तक बिजली मिल रही है, तो लालटेन की क्या आवश्कता है.
बिहार में कानून का राज स्थापित
नीतीश कुमार ने अपने कार्य काल को गिनती हुए कहा कि बिहार की जनता मुझे बता दे कि 15 साल में बिहार में खुशहाली आई है कि नहीं. बिहार की जनता अगर एक बार और मौका देंगी तो बिहार को अमन चैन बना दूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल काम करने का मौका मिला तो, उन्होंने बिहार में कानून का राज स्थापित किया.
पारिवारिक खुशहाली के लिए काम
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले नशा, अपरहण और गुंडागर्दी, के कारण बिहार बदनाम था. पति-पत्नी ने केवल पारिवारिक खुशहाली के लिए काम किया गया. अब राज्य के 12 करोड़ लोगों को परिवार मानकर काम कर रहे हैं. समाज का कोई भी तबका विकास से उपेक्षित नहीं है. दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा सहित तमाम लोगों के उत्थान का काम किया गया.