गया:बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) के नौवें चरण की मतगणना (Ninth Phase of Counting) गया कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में जारी है. गया कॉलेज प्रांगण में परैया और नगर प्रखंड चंदौती के मतों की गिनती हो रही है. जबकि जगजीवन कॉलेज में मानपुर प्रखंड के मतों की गिनती की जा रही है. चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को उनके समर्थकों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है. प्रत्याशी भी अपने समर्थकों को गले लगाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःजदयू MLA निरंजन मेहता की पत्नी मुखिया का चुनाव हारीं, पूजा कुमारी ने चटाया धूल
परैया प्रखंड क्षेत्र संख्या 23 से जिला परिषद पद पर विजयी हुई सरिता कुमारी ने कहा कि जीत का श्रेय जनता को जाता है. जनता के समर्थन के बदौलत ही हमारी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि हमने लगभग साढ़े 6 हजार मतों से जीत दर्ज की है. जनता ने मौका दिया है, तो क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे.
वहीं, जिले के परैया प्रखंड के परैया खुर्द पंचायत से मुखिया पद के लिए जीत हासिल करने वाले सुनील कुमार ने कहा कि हमारी जीत जनता की जीत है. लगभग 152 मतों से हमारी जीत हुई है. लगातार दूसरी बार हम मुखिया पद के लिए जीते हैं. जो काम अधूरा रह गया है, वह इस बार पूरा करेंगे.
विजयी प्रत्याशियों ने जनता को दिया धन्यवाद परैया प्रखंड क्षेत्र संख्या 3 से पंचायत समिति के लिए सुनीता पांडे ने लगभग 5 सौ वोटों से जीत दर्ज की. इस मौके पर उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी. इस दौरान उनके पति राजेश पांडे ने कहा कि निश्चित रूप से हमारी जीत जनता की जीत है. हमने नारा दिया था जात नहीं जमात चाहिए और उसी की बदौलत हमारी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति का कोई बहुत बड़ा फंड नहीं होता है. लेकिन हमारा प्रयास होगा कि बैठक कर क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर रणनीति तैयार करें.
बता दें कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) की ओर से काउंटिंग के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं. लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से कर्मचारी और अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन भी मतगणना को लेकर अलर्ट मोड पर है. मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP